May 16, 2023
तुम जैसा कोई नहीं है मां! – धीरेंद्र कुमार जोशी
तुम जैसा कोई नहीं है मां!
तेरी ममता की धार सदा,
गंगा जल जैसी बही है मां
तुम जैसा कोई नहीं है मां।
तेरे आंचल की छांव, घने
तरुवर के जैसी रही है मां।
तुम जैसा कोई नहीं है मां।
हमको राहत का दे आश्रय,
तकलीफें कितनी सही है मां।
तुम जैसा कोई नहीं है मां।
तेरे संघर्षों की गाथा,
अनलिखी और अनकही है मां।
तुम जैसा कोई नहीं है मां।
दीया लेकर भी ढूंढे तो,
तुम जैसा कोई कहीं है मां?
तुम जैसा कोई नहीं है मां।
धीरेंद्र कुमार जोशी
महू,इंदौर एमपी