May 16, 2023
मां तो प्यारी मां होती है -निर्मला मूंदडा
मां तो प्यारी मां होती है
वह बचपन बाहों का झूला।
खुद उसका गीले मैं सोना।
कभी ना मुख पर शिकवा लाना,
हंसकर उसका लोरी गाना ।
रूठे को प्यार से मनाना,
हाथ जोड़ भोजन करवाना।
चूम चूम कर प्यार जताना,
रोज-रोज नई बात सिखाना ।
हाथ जोड़कर विनय सिखाना ,
हंसकर सबसे प्यार जताना ।
अच्छी अच्छी सीख सिखाना,
भाई बहन में स्नेह बढ़ाना।
मां मेरी आंखों का तारा,
माँ ही चंदा सूरज प्यारा।
माँ ही है अमृत की धारा,
माँ में मैंने सब कुछ पाया ।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
निर्मला मूंदडा