युज् से बना योग-डॉ. लूनेश कुमार वर्मा
युज् से बना योग
युज् से बना योग
प्राचीन परंपरा से आगत
प्रक्रिया आध्यात्मिक
तन मन आत्मा संयोग
मन को शांति मिलती
यौगिक ध्यान से
चित्त वृत्तियों का निरोध
जीवात्मा परमात्मा एकाकार
विपरीत भावों में समभाव
निष्काम कर्म कौशल योग
मोक्ष व्यवहार योग
अलौकिक आनंद
चिंतन अपेक्षा क्रिया प्रधान
स्वस्थता तनाव विश्रांति
मन से युक्त मंत्रयोग
सूर्य चंद्र सम हठयोग
चित निरूद्ध लययोग
बुद्धि नियंत्रण राजयोग
समाहित चित्त अभ्यास-वैराग्य
विक्षिप्त चित्त क्रियायोग
साधक क्लेश नाश
चित्र प्रसन्न ज्ञान प्रसार
विवेक ख्याति कराता योग।
यम नियम आसन प्राणायाम
प्रत्याहार धारणा ध्यान समाधि
बहिरंग अंतरंग युक्त अष्टांग योग।
प्रमाण पत्र
प्रमाणित किया जाता है कि “युज् से बना योग” यह रचना पूर्णत: मौलिक है, साथ ही इसे किसी अन्य स्थान पर प्रकाशनार्थ भेजा नहीं गया है।
डॉ. लूनेश कुमार वर्मा (व्याख्याता)
मोबाइल नंबर 8109249517
म.नं. 3349 वार्ड 61
काजल किराना के पास
शुक्ल वंशम के पीछे
रावतपुरा कालोनी फेस- 01
मठपुरैना. पोस्ट- सुंदर नगर
तह- जिला- रायपुर (छत्तीसगढ़)
पिन 492001
ई मेल luneshverma@gmail.com