June 18, 2023

योग की राह से उन्नत दिशा-डॉO मीनू शर्मा

By Gina Journal

(योग की राह से उन्नत दिशा)

योग की राह पकड़ ,
जीवन को उन्नत करते हो,
भरकर साहस इन सांसो में
तुम, नित्य तपस्या करते हो I

सूर्य उदय से पहले तुम,
जब नित्य परिश्रम करते हो,
जीवन डोर यह प्राण प्रवात ,
तुम इसे अभीरक्षित करते हो|

योग चिंता दूर भगाता,
यह जीवन सफल कर जाता,
स्वस्थ सबल सुख में जीवन हो,
ऐसी है, हम सबकी आशा|

सबकी रहे ,निरोगी काया,
इससे अब नहीं फैले माया,
ध्यान करो, मस्त रहो तुम,
जीवन में भर कर नव आशा|

ऐसी सब की है, अभिलाषा|
योग की राह पकड़,
जीवन को उन्नत करते हो,
भरकर साहस इन सांसों में
तुम नित्य तपस्या करते हो|

योगा की माला जपते हो ,
सांसो को शोधित करते हो ,
हर मनके में है ,रहस्य छिपा ,
जिसने जाना वह स्वस्थ रहा|

डॉO मीनू शर्मा
असिस्टेंट प्रोफेसर
श्री माधव कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी हापुड़
7895525766
minakshi1984sharma@gmail.com