May 16, 2023
परिवार का आधार – डॉ.परमानंद पाटीदार
” परिवार का आधार ”
सभी मिलजुल कर रहते हैं ,
सुख हो या दुख हो;
सभी बांट लेते हैं ,
समर्पण, प्रेम सदा ही ,
परिवार का आधार है ।
परिवार उन्नति के शिखर को,
मिलकर ही तो छू सकता है;
सामंजस्य ,संयम सदा ही ;
परिवार का आधार है ।
विपत्ति के समय को काटकर,
परिवार को सुख में देखकर;
सदा ही प्रशंसनीय कार्य करें ,
धैर्य ,शांति सदा ही ,
परिवार का आधार है ।
मर्यादा और संस्कारों को निभाने के लिए ,
परिवार की नितांत आवश्यकता है
तभी तो परिवार कि समृद्धि के लिए;
संस्कृति, संस्कार सदा ही
परिवार का आधार है।
डॉ.परमानंद पाटीदार
इंदौर, मध्यप्रदेश