May 16, 2023
परिवार में नारी की श्रेष्ठता – आपी लंकाम
परिवार में नारी की श्रेष्ठता
नारी परिवार का दुख , दर्द और पीड़ा झेलती है ,
आओ उन्हें भी हम प्रेम दें ।
नारी परिवार को धैर्य और साहस देती है ,
आओ उन्हें भी हम प्रोत्साहन दें ।
नारी परिवार का ख्याल रखती है और
सेवा करती है ,
आओ उन्हें भी हम सम्मान दें ।
नारी परिवार की जिम्मेदारियों के साथ
आर्थिक परिस्थितियाँ भी संभालती है ,
आओ उन्हें भी हम महत्व दें ।
नारी परिवार की जान बचाने में
अपनी जान की परवाह नहीं करती ,
आओ उनकी भी हम सराहना करें ।
श्रीमती आपी लंकाम ( सहायक प्रोफेसर)
इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय, तेजू