May 16, 2023
प्यारी बिटिया – आशा झा
प्यारी बिटिया
मेरी प्यारी बिटिया रानी,मेरी प्यारी गुड़िया रानी
तुम ही तो जीवन में खुशियों की कहानी
जब पहली बार तुम मेरे हाथों में आयी
भरकर अंक तुझे सुखद अनुभूति पायी।
अपने नन्हें हाथों से जब तूने मुझको थामा
जीवन का संबल है तू ये अहसास है पाया।
टुकुर-टुकुर आँखों से जब तूने संसार को ताका
सतरंगी दुनिया की तू समझ रही सब माया।
थोड़ी नटखट,बड़ी सलोनी,है शैतान की नानी
चलो बताऊँ तुझको तेरे जन्म की एक शैतानी।
जन्म हुआ जब तेरा, तुझको झूले में डाला
पैर चला-चला कर तूने कदम बाहर निकाला।
हँस कर बोली नर्स दादी से सुनो संभाल कर रखना
बड़ी चंचल सी छाया इसे नजरों में रखना।
पापा की है परी सबकी आँखों का तारा
एक मुस्कान में तेरी जीवन का सारा सुख समाया।
बनकर लक्ष्मी घर ढेरों खुशियाँ घर में लायी
सूनी बगिया खिल गयी एक नन्हीं परी आयी।।
आशा झा सखी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)