May 16, 2023
माँ कभी बूढ़ी नही होती – कमलेश पाटीदार
माँ कभी बूढ़ी नही होती ।
उम्र गुजर जाती है पर,
बच्चो के लिए माँ कभी बूढ़ी नही होती ।
हां, माँ कभी बूढ़ी नही होती ।
माँ की जिम्मेदारियों से मुक्ति नही होती ।
खुद पर बहुत कुछ बीतने पर भी,
कुछ नही ।
और बच्चो के लिए कुछ नही होने पर भी,
बहुत कुछ महसूस करती है ।
बच्चो के लिए माँ कभी बूढ़ी नही होती ।
हां, माँ कभी बूढ़ी नही होती ।
बच्चों का साया बनकर, साथ रहती है ।
धूप में तपती है, बारिश को सहती है ।
हर अपनो से,
बच्चो की तरक्की की राह पूछती है ।
बच्चो के लिए माँ कभी बूढ़ी नही होती ।
हां, माँ कभी बूढ़ी नही होती ।
एक एक पाई जोड़कर,
खुद के सपनो को तोड़कर,
अपने बच्चो की हर ख्वाहिश पूरी करती है।
बच्चो के लिए माँ कभी बूढ़ी नही होती ।
हां, माँ कभी बूढ़ी नही होती ।
कमलेश पाटीदार(शिक्षक)
नवेली जिला रतलाम