May 16, 2023
मेरा प्यारा विश्व परिवार – राजेश तिवारी
मेरा प्यारा विश्व परिवार
मेरा प्यारा विश्व परिवार ।
सर्व धर्म सम भाव समर्पित सब को नेह अपार ।।
कोई हमसे दुखी न होये ।
बीज प्रेम के हमने बोये ।।
निर्मल जल मानस का लेकर छिड़का है कई बार ।१
कुछ सम्प्रदाय शत्रुता रखते ।
करें कर्म जो फल भी चखते ।।
धर्म दूसरा मिटाने वाले वो मूर्ख भोगें कष्ट हजार ।२
भांति भांति के फूल खिले है ।
प्रेम ज्योति के दीप जले है ।।
कुछ जो ज्योति बुझाने वाले उनका कर उपचार ।३
विश्व बन्धुत्व हमारा नारा ।
शांति का संदेश है प्यारा ।।
मंदिर मूर्ति तोड़ने वाले , अधर्मी करते अत्याचार ।४
मेरा प्यारा विश्व परिवार ।।
मेरा प्यारा विश्व परिवार ।
सर्व धर्म सम भाव समर्पित सब को नेह अपार
राजेश तिवारी ‘मक्खन ‘
झांसी उ प्र