June 18, 2023
योग सुख का अधार-स्मिता शंकर असिस्टेंट प्रोफेसर,हिन्दी विभाग
योग सुख का अधार
योग सुख का अधार है,योग शांति का संचार है।
ध्यान में रहें, शरीर स्वस्थ ,मन में खुशियाँ चमकें।
योग से स्वास्थ्य बढ़े,खुशहाली का अनुभव करें।
सुखी जीवन को प्राप्त कर ,अंतर में प्रकाश लाएं।
सत्यता में रह,जीवन उच्च और खुशहाल बनाएं।
योग से मिले शांति,जीवन को सुंदरता से सजाएं।
योग करें, दिल में प्रेम बढ़ाएं,घर- घर में योग लाये ।
दिल को प्रकाशित करें,सुख को जीवन में व्याप्त करें।
योग सुख का अधार है, योग शांति का संचार है।
चिन्ताओं से दूर शरीर स्वस्थ बने,मन में उल्लास आए।
योग से स्वास्थ्य ,आनंद ,प्रेम और सुखी जीवन मिले।
स्वयं को स्थिर रख,शक्ति, सुख,प्रेम आनंद का अनुभव करें।
आत्मा को जागृत कर ,शक्ति और दिव्यता का अनुभव करें।
आओ ,मिलकर योग करें ,देश को स्वस्थ और खुशहाल बनाएं।
स्मिता शंकर
असिस्टेंट प्रोफेसर,हिन्दी विभाग
बंगलोर -560045