71. स्त्री विमर्श को गति देतीं लता अग्रवाल की लघुकथाएं* – डॉ सूर्य प्रताप
Page No.: 510-514 शीर्षक :- *स्त्री विमर्श को गति देतीं लता अग्रवाल की लघुकथाएं* डॉ सूर्य प्रताप आधुनिक काल में जो विमर्श हाशिये पर थे, उन्हें उत्तर आधुनिकतावाद ने केन्द्र में स्थापित कर दिया है। चाहे दलित विमर्श हो या स्त्री-विमर्श, दोनों ने ही न केवल अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करायी है, अपितु अपनी प्रासंगिकता और अनिवार्यता भी सिद्ध की है। स्त्री अपने अधिकारों के […]